आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी ने जुटाए ₹599 करोड़, टूट पड़े निवेशक

ram

नई दिल्ली| यह कंपनी भारत, मलेशिया और हॉन्गकॉन्ग के एयरपोर्ट्स पर क्विक सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज चलाती है, जो अब 2000 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने जा रही है। यह आईपीओ 7 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा। ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ (Travel Food Services IPO) खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट (grey market premium) में 82 से 94 रुपए के प्रीमियम पर पहुंच गया। इसने IPO ओपन होने से पहले ही 599 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। IPO का प्राइस बैंड 1,045 रुपए से 1,100 रुपए प्रति शेयर है। इसमें 7-8% की बढ़त देखी जा रही है। अनुमान है कि लिस्टिंग पर एक शेयर की कीमत 1192 से 1194 रुपए तक जा सकती है। यानी अगर आप 14,300 रुपए में 13 शेयर खरीदते हैं और लिस्टिंग पर 1,192 रुपए मिलता है, तो उसकी कीमत 15,496 रुपए होगी। यानी लगभग 8% का तुरंत मुनाफा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *