नई दिल्ली। हम सभी अपनी स्किन को ब्राइटन करना चाहते हैं और इसके लिए कई अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करते हैं। लेकिन अगर आप अपनी स्किन को निखारने के लिए नेचुरल, आसान और बजट-फ्रेंडली तरीके की तलाश में हैं, तो ऐसे में टमाटर का जूस आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। दरअसल, टमाटर के रस में विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट और नेचुरल एसिड पाए जाते हैं, तो डार्क स्पॉट्स को कम करने, त्वचा की रंगत को एक समान करने और उसे एक निखार देने में मदद करता है। टमाटर का रस डलनेस से लेकर टैनिंग या पिगमेंटेशन को दूर करके स्किन को ब्राइटन करने में मददगार है। टमाटर के रस को आप कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी स्किन को ब्राइटन बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको टमाटर के रस को इस्तेमाल करने के ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप ब्राइटन स्किन पा सकते हैं-टोनर की तरह करें इस्तेमाल- यह टमाटर को इस्तेमाल करने का एक आसान तरीका है। टोनर के रूप में टमाटर को इस्तेमाल करने से पोर्स टाइटन होता है, अतिरिक्त ऑयल को हटाने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, समय के साथ स्किन में ग्लो आता है।
बिना केमिकल पाएं ग्लोइंग स्किन, बस ऐसे लगाएं टमाटर का जूस
ram