बयाना।क्षेत्र के गांव अड्डा में मामूली जमीनी मामले में एक पैंतीस वर्षीय युवक की टैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला सदर थाना क्षेत्र का है जिसमे थानाधिकारी ने बताया कि अड्डा गांव के अतर गुर्जर और बहादुर गुर्जर दो पक्षों के बीच काफी समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है।बुधवार सुबह करीब आठ बजे दोनो तरफ से लाठी डंडों से घमासान हो गया साथ ही पथराव भी कर दिया इस हमले में दोनो तरफ से महिलाए भी शामिल थीं।जिसमे झगड़े के दौरान पैंतीस वर्षीय युवक निरपत गुर्जर घायल हो कर गिर गया जिस पर तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने निरपत के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा दिया जिस पर करीब आठ बार ट्रेक्टर चढ़ाया गया जिससे घायल युवक नरपत की मौके पर ही मृत्यु हो गई।हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। तथा घटना के बाद गांव में स्थिति तनाव पूर्ण है।ग्रामीणों के मुताबिक झगड़े में फायरिंग की आवाज भी सुनी गई।आरोपी ट्रेक्टर ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है।
मृतक के भाई ने बताया कि बहादुर पक्ष के लोगो ने सुबह खेतों पर जाते समय लाठी डंडों से हमला बोल दिया।आरोपी दिनेश और मुनेश ने मेरे भाई को ट्रैक्टर के आगे फेक दिया और मृतक पक्ष के ट्रेक्टर से ही आरोपी हनुमत भाई निरपत को कुचलता रहा।