
हनुमानगढ़ . जंक्शन निवासी खूबचंद मिठिया एवं पुष्पा देवी के पुत्र जितेंद्रकुमार मिठिया (कस्टम अधिकारी ) का विवाह कुमारी रेखा पुत्री गंगाराम नंदा सूरतगढ़ के संग धर्मशाला व्यापार मंडल में हषोल्लास से हुआ संपन्न , वर – वधु को आशीर्वाद देने के लिए काफी संख्या में गणमान्य लोग पहुंचे । कमल मवानी , सीमा एवं निर्मल कुमार हरवानी ,घनश्याम हरवानी तीर्थ हरवान व समस्त हरवानी , गजरा , नन्दा , गोरी , सोमानी , मवानी परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं ।