गरबा नाइट में डीजे जेनी मचाएगी धूम 29 को आयोजन तैयारियां जोरों पर

ram


सीकर। रानी सती गार्डन में लियो क्लब सीकर द्वारा आगामी रविवार,29अक्टूबर 2023 को एक ऐतिहासिक गरबा नाइट रानी सती गार्डन में होने जा रहा है7इस वर्ष शहर के लोगों में डांडिया के कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार है। उनके इंतजार की घड़ी अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है7 सीकर में गरबा नाइट में कोलकाता ब्राउन गर्ल डीजे जेनी मचाएगी धूम साथ ही जयपुर से मशहूर एंकर सचिन कार्यक्रम की बागडोर संभालेंगे। प्रशिक्षण की तैयारियां पोलो ग्राउंड स्थित, विद्याश्रम स्कूल में बड़े ही जोर-शोर से चल रही है प्रशिक्षण शिविर में अब तक 180 महिलाएं,युवतियांऔर बच्चे पार्टिसिपेंट्स कर रहे हैं। लियो लॉयन सज्जन अग्रवाल व लियो लॉयन अखिलेश कौशिक ने बताया कि क्रॉसलैंड ड्रांस क्रू से शिवाय और राहुल द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम काफी जोर-शोर से किया जा रहा है7 प्रशिक्षण शिविर संयोजक किरण तिवारी, लियो स्नेहा खेतान,मेघा अग्रवाल ने बताया, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुफ्त पास आदि का वितरण नही होगा,क्लब मेंबर समेत सभी आमजन के लिए 300 रुपये राशि की टिकट्स रखी गई है।साथ ही सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए प्रथम द्वितीय व तृतीय,बेस्ट ड्रेस साथ ही दशकों के लिए बेस्ट ओपन डांडिया ग्रुप,बेस्ट ओपन डांडिया कपल,बेस्ट ओपन डांडिया ड्रेस, लकी ड्रा आदि उपहार रखे गए हैं। क्लब अध्यक्ष लियो अभिषेक तिवारी बताया कि इवेंट की पूरी देखरेख श्यामपुरा बालाजी इवेंट से लियो दीपांशु मित्तल द्वारा की जा रही है। लियो क्लब की महिलाएं भी इस गरबा नाइट में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सीकर शहरवासियों के सहयोग सेे क्लब द्वारा यह गरबा नाइट एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के रूप में सफल हो पाएगा।इसलिए क्लब सदस्यों ने सभी से उस दिन व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *