जिला परिषद सीईओ ने ली स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा कार्यों की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक

ram

  -अनुपस्थित ग्राम विकास अधिकारी एपीओ
डूंगरपुर। ब्लॉक दोवड़ा में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेश श्री मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महात्‍मा गांधी नरेगा के विभिन्न पैरामीटर्स जैसे आधार सीडिंग, विलंबित भुगतान, श्रमिक नियोजन और समय पर भुगतान व प्रधानमंत्री आवास योजना में अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने एवं स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण के विभिन्‍न पैरामीटर्स की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर कोलखण्‍डा खास के ग्राम विकास अधिकारी श्री योगेन्‍द्रसिंह को आदेशों की प्रतीक्षा में जिला परिषद में लगाते हुए ग्राम पंचायत का कार्यभार कनिष्‍ठ लिपिक को देने हेतु निर्देशित किया गया।
  *आधार सीडिंग संतोषजनक नहीं होने पर दिए नोटिस*
 महात्‍मा गांधी नरेगा योजनान्‍तर्गत आधार सींडिग की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत पाडलामोरु दोवड़ा घटाउ वलोता को राजस्‍थान सिविल सेवा नियम 1958 (वर्गीकरण एवं नियन्त्रण) के अन्‍तर्गत नोटिस जारी करने हेतु विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
महात्‍मा गांधी नरेगा योजना अन्‍तर्गत बैठक में उपस्थित कनिष्‍ठ तकनीकी सहायकों को आवंटित क्‍लस्‍टर में श्रमिक नियोजन बढाने एवं ग्राम पंचायत में 100 से कम श्रमिक नियोजन होने पर संबंधित कनिष्‍ठ तकनीकी सहायकों को नोटिस जारी करने हेतु विकास अधिकारी पंचायत समिति को निर्देशित किया एवं कार्यो के निरीक्षण के दौरान एनएमएमएस तहत रेण्‍डमली अपलोड फोटो का चेक करने एवं गलत फोटो पाये जाने पर मेट पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
*नोटिस के बाद भी सुधार नहीं, मिलेगी चार्जशीट*
पंचायत समिति झौंथरी में समीक्षा के दौरान आधार सीडिंग की प्रगति न्‍यूनतम होने पर जिन ग्राम विकास अधिकारी की प्रगति 80 प्रतिशत से भी कम होने पर विकास अधिकारी पंचायत समिति झौंथरी द्वारा 10 दिवस पूर्व नोटिस जारी किये गये थे, लेकिन प्रगति में कोई सुधार नहीं होने पर उन ग्राम विकास अधिकारी के विरूध्‍द चार्जशीट जारी कर जिला परिषद को सूचित करने हेतु विकास अधिकारी पंचायत समिति झौंथरी को निर्देशित किया गया। जिन ग्राम पंचायतों की आधार सीडिंग की प्रगति न्‍यूनतम है उन ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित करते हुए विकास अधिकारी स्‍वयं अतिरिक्‍त विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी एवं कनिष्‍ठ तकनीकी सहायकों को प्रभारी नियुक्‍त करते हुए प्रगति में सुधार के निर्देश दिए।
 पंचायत समिति दोवडा व झौंथरी में स्‍वच्‍छ भारत मिशन अन्‍तर्गत ओडीएफ प्‍लस ठोस एवं तरल प्रबन्‍धन बकाया भुगतान की स्थिति एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा करते हुए प्रगति में सुधार के निर्देश दिए।
पंचायत समिति दोवडा एवं झौंथरी में आयोजित ब्‍लॉक स्‍तरीय समीक्षा बैठक में उपस्थित विकास अधिकारी सहायक अभियंता एवं कनिष्‍ठ तकनीकी सहायक एवं ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 5 सितम्‍बर 2023 को होने वाली वीडियो कांफ्रेस में ई मित्र प्‍लस के माध्‍यम से महात्‍मा गांधी नरेगा के मेट एवं राजीविका के स्‍वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाए और जनकल्‍याण एप उनके मोबाईल में डाउनलोड करवाने के उपरान्‍त फेस टू फेस सर्वे करवाये जाए और स्‍वयं सहायता समूहों की महिलाओं, मेट एवं जनप्रतिनिधियों की संख्‍या एवं फेस टू फेस सर्वे की रिपोर्ट जिला परिषद में प्रस्‍तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *