उदयपुर। राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत विजन डॉक्यूमेंट 2030 तैयार करने के दृष्टिगत जल संसाधन विभाग, खंड उदयपुर के सभी जल उपभोक्ता संगमों के अध्यक्षो, सदस्यों, काश्तकारों एवं निजी संगठनों व आमजन की भागीदारी के लिए बैठक 5 सितंबर 2023 प्रातः 11.00 बजे चेतक सर्कल मोहता पार्क के समीप स्थित जल संसाधन विभाग कार्यालय सभागार में होगी।
अधिशासी अभियंता अनिल थालोर ने बताया कि बैठक में सभी हितधारकों से सुझाव आमंत्रित कर विजन दस्तावेज में शामिल किए जाएंगे।
जल उपभोक्ता संगम सदस्यों, काश्तकारों की बैठक 5 को
ram