बारां । जिला प्रमुख उर्मिला जैन ‘भाया‘ की अध्यक्षता में 29 सितम्बर को जिला परिषद् बारां में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बारां, उपखण्ड अधिकारी बारां एवं जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक षिक्षा बारां उपस्थित रहे।
बैठक में अध्यापक भर्ती 2022 अंतर्गत जिले को आवंटित अध्यापकों की नियुक्ति/पदस्थापन का अनुमोदन, अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण का अनुमोदन, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती-2021 अंतर्गत सफल रहे अभ्यर्थियों में से चयन सूची में जिले को प्राप्त ग्राम विकास अधिकारी को नियुक्ति/पदस्थापन दिए जाने का अनुमोदन, राजस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 अंतर्गत नियुक्त 9 षिक्षकों के स्थायी करण का अनुमोदन किया जाकर जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रा.षि. बारां को स्थायीकरण से शेष रहे समस्त अध्यापकों के प्रस्ताव तैयार कर आगामी जिला स्थापना समिति की बैठक में प्रस्तुत करने के सख्त निर्देष प्रदान किये गये। साथ ही जिला परिषद बारां में मंत्रालयिक संवर्ग के वर्ष 2023-24 अंतर्गत पदोन्नति की पात्रता रखने वाले कार्मिकों की पदोन्नति किए जाने का अनुमोदन किया गया।
जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक सम्पन्न
ram