धौलपुर। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के संदर्भ में क्लस्टर स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशानुसार किया जाना है। इन कार्यशालाओं के प्रशिक्षकों को राज्य स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक अतुल चौहान द्वारा डाइट धौलपुर में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विद्यालय आधारित आकलन, ब्लूम टैक्सौनॉमी, आकलन के उपकरण, आकलन के तरीकों में अधिगम के लिए आकलन, रचनात्मक और योगात्मक आकलन पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षक चौहान ने विद्यार्थियों में सीखने के प्रतिफलों की प्राप्ति के लिए विविध गतिविधियों के आयोजन को समझाया। उन्होंने भाषा और गणित में विविध उदाहरण देते हुए बच्चों में दक्षताओं को विकसित करने के लिए शिक्षकों द्वारा कक्षा कक्ष में आयोजित गतिविधियों पर भी चर्चा की। प्रशिक्षण में योजना एवं प्रबंधन विभाग के प्रभाग अध्यक्ष रामदीन शर्मा ने एफएलएन के अंतर्गत 2026 तक कक्षा 3 के विद्यार्थियों में भाषाई दक्षताओं और गणितीय कौशलों को विकसित करने पर वार्ता देते हुए शिक्षकों को आनंददाई गतिविधियों के संपादन को कहा। इस अवसर पर डाइट प्राध्यापक महेश कुमार गोयल ने विद्यालयों में संचालित उपचारात्मक शिक्षण और पुस्तकालय के आधिकाधिक उपयोग के लिए बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास करने के लिए विविध गतिविधियां संचालित करने की बात कही। प्रशिक्षण में पुष्पेंद्र सहाय, उदय सिंह ने प्रशिक्षण के आयोजन में सहयोग प्रदान किया। इसमें धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा, सैंपऊ, राजाखेड़ा ब्लॉक के 40 प्रशिक्षकों ने भाग लिया।