
रायसिंहनगर. बीएसएफ के कंपनी कमांडर दीपेंद्र कुमार रमन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करने देंगे किसान अपना खेती में ध्यान देवे किसान की हर तरह से मदद की जाएगी किसान तारबंदी के पीछे 100 मी तथा तारबंदी से आगे ढाई फीट से लंबाई वाली फसल नहीं बो सकते क्योंकि सरसों की फसल लगभग 6-7 फीट लंबी होती है जिसके कारण पड़ोसी देश दुश्मन देश का कोई भी दुश्मन उसके अंदर छुपा सकता है जिससे जवानों को आसपास देखने में भी दिक्कत आती है सुरक्षा की दृष्टि से तो किसान भाइयों से अनुरोध है कि वह बड़ी फसल तारबंदी के आसपास न बोए किसान देश का अन्नदाता है जिसकी सुरक्षा भी जरूरी है जो आज देश के लिए अनाज पैदा करता है उनको बीएसएफ की तरफ से कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी कृपया करके असामाजिक तत्वों की निगाह रखें उनकी सूचना बीएसएफ को देवे कंपनी कमांडर ने बताया कि 100 में से 5 परसेंट ऐसे लोग हैं जो देशद्रोही है उनको न तो किसी से कोई लेना देना नहीं है बीएसएफ से और देश से तथा किसान से उन्हें कोई लेना-देना नहीं होता उन्हें तो सिर्फ प्रॉफिट चाहिए वह देश में गदर फैलाने की कोशिश करते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे आप भी उन पर पेनी नजर रखें आप उसकी तुरंत सुचना नजदीकी बीएसएफ चौकी पृथ्वी सर या फरीद सर मैं देवे कंपनी कमांडर दीपेंद्र कुमार रमन ने किसानों को बताया की आपने जो पिछली मीटिंग में तारबंदी के अंदर से पानी की पाइप लगी हुई थी जो तारबंदी रिपेयरिंग के अंदर टूट गई थी की मरम्मत के लिए अधिकारियों को सूचना दी गई है आदेश मिलते ही अति शिखर आप अपनी पाइपों की रिपेयर कर लेवे आप अपनी तार के आसपास खाली जमीन पड़ी है उसको ज्योत करके रखें की सफाई रखें विजई करना है तो बिजाई करें जिन किसानों की जमीन बॉर्डर क्षेत्र में है वह अपनी पानी की पर्ची दिखाकर पानी लगाने के लिए पर्ची बना ले कई बार किसानों को इमरजेंसी हो जाती है जैसे किसान बाजार जाता है वह लेट हो जाता है तो पानी की पर्ची नहीं बन सका वह ठीक पानी से एक घंटा पहले अपने पानी की पर्ची बना सकता है किसान का पानी रूलने नहीं दिया जाएगा बॉर्डर क्षेत्र के किसी भी किसान या मजदूर के घर डिलीवरी या अन्य कोई मजबूरी होती है जैसे मरीज को अस्पताल पहुंचाना आदि तो वह नजदीकी बीएसएफ कैंप में फोन करें और एंबुलेंस मंगावे 5 मिनट में आपके पास बीएसएफ की गाड़ी या एम्बुलेंस पहुंचेगी और मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंच जाएगी हमारे यह सेवा आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी ग्रामीणों की ओर से मांग की गई कि गांव में कुछ युवा नौजवान साथी जो बिना वजह गांव में घूमतै है उनको रोका जाए जो रात में गलियों में बैठकर मोबाइल देखते हैंया आवारा घूमते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए हमें कोई आपत्ति नहीं है तो बीएसएफ कर्मियों ने बताया अगर आप इसमें सहमत है तो हम उनको रोकेंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे एक बारी तो समझाइए करेंगे कि बिना बजे गलियों में ना घूमने रात में अगर घूमते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तारबंदी के पास पंजाब वाहनों पर रोक रहेगी अगर आपके घर कोई बाहर से नरम चुनने या मजदूरी करने के लिए बाहर की मजदूर आ रखे है तो उनके आधार कार्ड पूरी सूचना के साथ नजदीकी बीएसएफ चौकी में देवै कि उसकी समस्त जिम्मेवारी उस किसान की होगी बीएसएफ कैंप से पहुंचे हुए जवानों तथा अधिकारियों का ग्राम पंचायत कार्यालय 22 पीटीडी में ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया इस मौके पर मुख्यतः ग्रामीण मौजूद रहे हरिकिशन कृष्ण लाल जगदीश कुमार गुरदयाल बशीर दारा सिंह रामचंद्र निमीलाल अंग्रेज सिंह सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल दुगरिया देवी सिंह प्रेमाराम मनोज कुमार विनेश डेलू वीरेंद्र सिंह सीताराम सुखविंदर सिंह सहाब राम गांव से पहुंचे हुए सभी किसानों का पूर्व सरपंच सीताराम बेरड ने आभार व्यक्ति किया बीएसएफ जवान तथा सीआईडी शाखा के इंद्रजीत सिंह बाकोट मौजूद रहे