उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर बिहार के समस्तीपुर में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।उपराष्ट्रपति सचिवालय ने एक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।बयान के मुताबिक उपराष्ट्रपति धनखड़ उसी दिन लखनऊ भी जाएंगे, जहां वह उत्तर प्रदेश दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।समस्तीपुर में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। गत वर्ष कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था।
बयान में कहा गया है‘‘उपराष्ट्रपति भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर बिहार के समस्तीपुर में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।’’बयान में यह भी कहा गया कि अपने एक दिवसीय दौरे पर धनखड़ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में भी सम्मिलित होंगे। इस साल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश अपना 76वां स्थापना दिवस मनाएगा।24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की पहल तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक ने की थी और यह कार्यक्रम वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष तीन दिनों तक मनाया जाता है।