बीकानेर। समाज सेवी मनोज कुमार मोदी ने शुक्रवार को विज्ञप्ति में बताया कि परमपिता परमेश्वर के आदेश, दरियादेव जी महाराज की असीम अनुकम्पा एवं लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज के आशीर्वाद से हमे यह बताते हुए परम हर्ष हो रहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खत्री मोदी युवा मंडल सेवा समिति, बीकानेर के द्वारा बाबा के भक्तों के लिए रामदेवरा मार्ग मे शुक्रवार 15 सितंबर20-23 से सेवा का आयोजन किया गया है।
पहला पड़ाव 15 सितंबर रात्रि से 18 सितंबर 20-23 तक दियातरा से एक किलोमीटर पहले रहेगा। जिसमे बाबा के प्रसाद स्वरूप भोजन,चाय,नाश्ता एवं ठंडा जल एवं मेडिकल सेवा प्रदान की जायेगी ।
खत्री मोदी युवा मंडल सेवा समिति की चौतीना कुआँ मिनर्वा सिनेमा के पास बीकानेर से सेवा रवाना हुई, इस शुभ अवसर पर बीकानेर के खत्री-मोदी समाज के मानुभवो, सदस्य मौजूद रहे। जिसमें महावीर ढोलाणी, दिलीप मोदी, मनोज मोदी, हरीश बालेचा, श्याम सुंदर ( कालूजी), महेश सुंदरवाणी, मांगीलाल मोदी, राजेन्द्र खत्री, संजय कपूर एवं मनोज कुमार मोदी केएईम सहित समाज गणमान्य लोग मौजूद रहे।
खत्री मोदी युवा मंडल की सेवा समिति को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ram