जयपुर : एलन में फेकल्टी बदलने पर स्टूडेंट्स का प्रदर्शन

ram

जयपुर | गोपालपुरा बाईपास स्थित एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट ने कोर्स के बीच में ही फैकल्टी को बदल दिया, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्टूडेंट्स की मांग है कि जब तक पुरानी फैकल्टी को वापस नहीं लाया जाता, उनका विरोध जारी रहेगा।इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट करण ने बताया कि कई छात्रों ने पुरानी फैकल्टी को देखकर ही एडमिशन लिया था, लेकिन बीच कोर्स में अचानक उन्हें हटा दिया गया। इससे उनकी पढ़ाई रुक गई है और भविष्य अधर में लटक गया है। स्टूडेंट्स के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए शिप्रा पत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें शांत करने का प्रयास किया। पुलिस प्रशासन ने इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट से बातचीत कर छात्रों की मांग सोमवार तक पूरा करने का आश्वासन दिया, लेकिन लिखित गारंटी न मिलने पर विरोध जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *