बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.2 (द्वितीय चरण) की डीपीआर का जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। जिला स्तरीय समिति की बैठक में पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवेनश्वर सिंह चौहान, जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता घनश्यामसिंह राठौड़, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता मनोज भवण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अमृतलाल देवपाल सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवेनश्वर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की जानकारी देते हुउ एमजेएसए-2.1 की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई तत्पश्चात जलग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता घनश्यामसिंह राठौड़ ने पीपीटी के माध्यम से एमजेएसए-2.2 की ब्लॉक वार विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन की जानकारी उपलब्ध करवायी। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.2 (द्वितीय चरण) में बालोतरा जिले में 4,930 जलग्रहण ढांचे राशि 140.37 करोड़ रूपये के कार्य प्रस्तावित किये गये हैं। जो 17 अप्रेल 2025 को राज्य स्तर पर टीएसी की बैठक में अनुमोदन के पश्चात कार्य संपादित करवायें जायेगें। अभियान में जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, भू-जल विभाग, पीएचईडी व जल संसाधान विभाग द्वारा डीपीआर में टांका निर्माण कार्य, चारागाह विकास कार्य, एनीकट, एमपीटी, तालाब, पीटी, फॉर्म पॉण्ड, खड़ीन, सीसीटी, पक्का चौकडेम, पाईप लाईन, संकन पॉण्ड, वृक्ष कुंज, ड्रीप, पीजोमीटर आदि श्रेणी के कार्य प्रस्तावित किये गये हैं। जिला स्तरीय समिति द्वारा सर्वसम्मति से सभी 09 ब्लॉक की डीपीआर का अनुमोदन किया।
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.2 की डीपीआर का हुआ अनुमोदन
ram