बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के शीघ्र निस्तारण, बजट घोषणाओं, हीटवेव, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गई।
अवैध रूप से पानी का व्यवसाय करने वालों पर हो सख्त कार्यवाही
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि जिले में आमजन को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल विभाग द्वारा अवैध रूप से पानी का व्यवसाय करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है, यह आगे भी जारी रहे। विभाग अभावग्रस्त गांवों में टैंकरों से जल परिवहन करने के साथ ही नियमित एवं निश्चित अंतराल में जलापूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि जिले में प्रस्तावित नवीन नलकूप 30 अप्रेल तक खोद विद्युत कनेक्शन करा संचालित करें ताकि आमजन को राहत मिल सकें।
हीटवेव को लेकर रहें सतर्क, तैयारियां करें सुनिश्चित
जिला कलक्टर यादव ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में हीट वेव एवं तापघात के बढ़ते प्रभाव को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। जिसे स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से ले। साथ ही हीटवेव एवं तापघात से प्रभावित मरीजों को राहत देने की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस पैकेट, आइस पैक, कूलर, आवश्यक दवाइयों के साथ आरक्षित बेड व्यवस्था की उपलब्धता को सुनिश्चित करें।
बजट के साथ हुई अन्य कार्यों पर समीक्षा, दिये निर्देश
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने बजट घोषणा 2025.26 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी विभाग बजट घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्विति के लिए प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें। प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट को अपडेट करें। उन्होने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कार्यालय, जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों का नियमित आधार पर निस्तारण करें।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अमृत लाल देवपाल, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता छत्राराम एवं बाबूलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नितिन गहलोत, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र सिंह, जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
ram