स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत जिला स्तरीय डेस्टिनेशन मेनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई सम्‍पन्‍न

ram

बूंदी। स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत जिला स्तरीय डेस्टिनेशन मेनेजमेंट कमेटी की बैठक मंगलवार को जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा की अध्‍यक्षता में आयोजित हुई। इसमें योजना के तहत केशवरायपाटन में केशव मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में किए जाने वाले पर्यटन विकास कार्यों को लेकर विस्‍तृत चर्चा की गई।

बैठक में जिला कलक्‍टर ने केशव घाटों एवं मन्दिर परिसर में लगाई जाने वाली लाईट का रख-रखाव नगरपालिका द्वारा करने तथा बोटिंग का संचालन वन विभाग के माध्‍यम से करवाये जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बोटिंग के टिकिट की दरें आम आदमी वहन कर सकें, इतनी ही तय की जाएं। उन्‍होंने कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान योजना के तहत बनाए जाने वाली वेबसाइट का निर्माण डीओआईटी के माध्यम से करवाये जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आईपीई ग्‍लोबल प्रबंधक ने परियोजना के बारे में जानकारी दी। साथ परियोजना के अन्‍तर्गत करवाये जाने वाले कार्यों के रखरखाव के सबंध में विचार-विमर्श किया गया I

बैठक में उप वन संरक्षक रामगढ विषधारी टाईगर रिजर्व अरबिन्द कुमार झा, आईपीई ग्‍लोबल से प्रबंधक सुमित कुलियाल, पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, देवस्‍थान विभाग के इंस्‍पेक्‍टर आशुतोष गुप्‍ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भवानी शंकर गोचर, नगर पालिका केशवरायपाटन के एआरआई रवि राठौड़ आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *