चंडीगढ़। टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एचएस लक्की के आदेश अनुसार और ब्लॉक नंबर 22 की ब्लॉक प्रेसिडेंट बलविंदर कौर ने अपनी नई कार्यकारणी घोषित की है। जिसमें ब्लॉक की उप प्रधान कविता शर्मा,उप प्रधान हरबंस सिंह,जनरल सेकेट्री बबलू,सेक्रेट्री सोनम, विमलेश, मुकेश, ज्वाइंट सेकेट्री ओमवीर,गणेश, सोनू,बिमला,जॉनसन संगर,राजू, इंद्रजीत,नीलम रानी, सुनीता, ममता, रामपाल, गुरमीत कौर और मेंबर शशि, निर्मल,साधना और परमजीत को बनाया गया है। नई कार्यकारणी के चलते ब्लॉक की संख्या बढ़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी।काम करने वाले कार्यकर्ताओं को नेतृत्व का मौका मिलेगा।वही चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के ज्वाइंट सेकेट्री विक्टर सिद्धू ने ब्लॉक 22 नंबर के सभी कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारणी को शुभकामनाएं दी है।

कांग्रेस ब्लॉक प्रेसिडेंट ने घोषित की कार्यकारणी, कविता शर्मा होगे उप प्रधान
ram