चंडीगढ़ । पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद सियासी तापमान बढ़ गया है। बाजवा के हाल ही में 32 बम वाले बयान के बाद उन पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए बाजवा ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। इस घटनाक्रम को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने प्रतिक्रिया दी है और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि बाजवा का हाईकोर्ट जाना उनका मौलिक अधिकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज होता है तो अदालत का रुख करना एक संवैधानिक अधिकार होता है, और बाजवा ने वही किया है।
वड़िंग ने कहा कि बाजवा के पिता की हत्या हो चुकी है और खुद उन पर भी हमले हो चुके हैं। ऐसे में अगर उन्होंने किसी संभावित खतरे की बात की है तो उसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है।वड़िंग ने सवाल उठाया कि क्या अब नेताओं को अपने सूत्रों की जानकारी भी सार्वजनिक करनी होगी? उन्होंने अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि जब केजरीवाल ने जो यमुना में जहर मिलाने की बात की थी, तब किसी ने उनके स्रोत पूछे थे क्या? उन्होंने कहा कि बाजवा ने जो कहा, वह पहले ही कई अखबारों में छप चुका था। अगर मुकदमा दर्ज करना है, तो पहले उन अखबारों पर किया जाना चाहिए, जिन्होंने वही सूचना पहले दी थी।