सेंट्रल नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन एवं तकनीकी अधिकारी ने की जल जीवन मिशन परियोजना की समीक्षा

ram

धौलपुर। केंद्रीय नोडल अधिकारी संयुक्त शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग नई दिल्ली अर्चना शर्मा अवस्थी की अध्यक्षता में एवं तकनीकी अधिकारी चन्दन बनर्जी और जिला कलेक्टर निधि बी टी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कालीतीर पेयजल परियोजना एवं चम्बल धौलपुर भरतपुर पैकेज प्रथम के कार्यों की की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी योजनाओं को उनकी विशिष्टियों के अनुरूप अपेक्षित समय में पूरा किया जाए। सेन्ट्रल नोडल ऑफिसर ने कालीतीर पेयजल परियोजना एवं चम्बल धौलपुर भरतपुर पैकेज प्रथम के निविदाओं सम्बन्धी कार्य शीघ्र पूर्ण कर धौलपुर एवं भरतपुर के ग्रामों में शीघ्र पेयजल आपूर्ति चालू करने के दिशा निर्देश प्रदान किये।

बैठक में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें योजना के क्रियान्वयन, प्रगति और सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई। बैठक में उन्होंने वर्तमान योजनाओं को और बेहतर बनाने, क्रियान्वयन को सुव्यवस्थित करने और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी घरों में नल से जल उपलब्ध कराने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में योजना के क्रियान्वयन में सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान खोजने और उन्हें दूर करने के लिए उपाय सुझाए गए। केंद्रीय नोडल अधिकारी ने पेयजल की गुणवत्ता और आपूर्ति की निगरानी और सुधार के लिए विशेष बल दिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर निधि बी टी ने जिले में संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं की स्थिति से नोडल अधिकारी को अवगत कराया।

बैठक में अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राजकिरण यादव द्वारा जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जारी परियोजना, प्रक्रियाधीन परियोजनाओं और चालू गृह संयोजनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत आईसी के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं जिसका उद्देश्य ग्रामीण जन मानस को जल के उपयोग एवं संचय के प्रति जागरूक करना है साथ ही साथ उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना क्षेत्र भरतपुर सुरेन्द्र शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता (परियोजना) वृत भरतपुर एचके अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता वृत धौलपुर राजकिरण यादव, अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल वृत धौलपुर, अधीक्षण अभियन्ता जल संसाधन विभाग वृत धौलपुर, अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी परियोजना खण्ड धौलपुर रामेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी खण्ड बाडी देशराज सिंह गुर्जर एवं सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *