धौलपुर। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा रतौंधी सहित अन्य आँखों की बीमारियों से बचाव के लिए आज से विटामिन ए की दवा पिलाने का विशेष अभियान सम्पूर्ण राज्य में एक साथ प्रारंभ होने जा रहा है। जोकि 29 जून तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा ने बताया कि इस अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक आंगनबाड़ी केंद्रों सहित जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल पर पिलाई जाएगी। इसके लिए सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों तथा एएनएम को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। कार्यक्रम प्रभारी एसीएमएचओ डॉ. गौरव मीणा ने बताया कि यह खुराक हर छ: माह के अंतराल पर पिलाई जाती हैं उन्होंने बताया कि विटामिन ए आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी व अंधता के साथ साथ बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने के लिए भी आवश्यक है। विटामिन ए से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया जैसी बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से पाँच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दो एमएल खुराक पिलाएगी तथा 9 माह के बच्चों को जिन्हें मीजल्स के साथ विटामिन ए नही दी गई है उन्हें विटामिन ए की एक एमएल खुराक पिलाई जाएगी। जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्र नही है वहाँ एएनएम 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाएगी।
नौनिहाल गटकेंगे विटामिन ए की खुराक आज से चलेगा विशेष अभियान, 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी दवा
ram