टोंक। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले भर में सर्वधर्म प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इन प्रार्थना सभाओं में भाग लिया। मुख्य समारोह गांधी पार्क टोंक में किया गया, जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक सुनील बंसल, पूर्व विधायक कमल बैरवा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, हंसराज गाता, मुराद गांधी, सुभाष मिश्रा, मोहम्मद शकील राशन, जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसाडिय़ा, सीओ स्काउट गिरिराज सिंह एवं राजकीय महाविद्यालय टोंक के एनसीसी लेफ्टिनेंट अधिकारी मोहम्मद बाकिर हुसैन सहित एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया, साथ ही कार्यक्रम में कोठी नातमाम विद्यालय के बेनीप्रसाद सोनी, एनएसएस, स्काउट गाइड सहित शहर के गणमान्य नागरिकों की भागीदारी रही। इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया तथा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छाया चित्रों पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर गांधी जयंती के अवसर पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर जिले भर में हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभाएं
ram