गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 15 फीट गहरे तालाब में युवक डूबा, दलदल में फंसा, 4 घंटे बाद निकाला शव

ram
टसकोला गांव के बुचारा बांध का मामला, कुछ युवक नहाने के लिए कूदे, दलदल में फंसने से ऊपर नहीं आया
पावटा । गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बुचारा बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक जुलाई माह में ही नेवी मर्चेंट की ड्यूटी पर लगा था तथा एक महीने से छुट्टी पर गांव आया हुआ था। एक दो दिन बाद ही उसका ड्यूटी पर जाने का विचार था। टसकोला गांव में गणेश चतुर्थी से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा था जिसका सोमवार को समापन किया गया। समारोह के समापन के बाद श्रद्धालु गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए नाचते गाते हुए बुचारा बांध पहुंचे, इसी दौरान कुछ युवक बांध में कूद कर नहाने लगे, नहाने वाले युवक के साथ टसकोला निवासी सुनील कराला (20) पुत्र रामजीलाल कराला भी नहा रहा था नहाते समय अचानक वो पानी में डूब कर दलदल में फंस गया अन्य साथियों ने सुनील को पानी में खोजने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। इसी दौरान कुछ लोगों ने प्रागपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों के सहयोग से सुनील को पानी में खोजने की कोशिश की लगभग चार घंटे बाद लाव समेत अन्य संसाधनों की सहायता से दलदल में फंसे सुनील को बाहर निकाला गया जिसे पावटा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। सुनील के अचानक इस हादसे में मौत हो जाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं दूसरी मोहल्ले के लोगों व ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली गांव में सन्नाटा छा गया। मृतक सुनील के पिता का पूर्व में ही देहात हो चुका था। चार भाइयों में सुनील सबसे छोटा था। उसके तीनों बड़े भाई किसी तरह से मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि सुनील जुलाई में ही मर्चेंट नेवी में नौकरी पर लगा था और वह 1 महीने पहले ही छुट्टी पर गांव आया था। तथा एक-दो दिन बाद ही वह वापस ड्यूटी पर जाने वाला था लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *