गंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 29 सितम्बर 2023 को गंगानगर में प्रस्तावित राजस्थान मिशन-2030 के तहत जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गंगानगर में राजस्थान मिशन-2030 के तहत 29 सितम्बर को जनसंवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12.30 बजे बीडीआईएस ऑडिटोरियम में माननीय मुख्यमंत्री उद्यमियों और व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे तथा मिशन 2030 के संबंध में सुझाव लेंगे। दोपहर बाद 3.30 बजे मुख्यमंत्री यूडी ग्रैंड रिजोर्ट में आयोजित मिशन 2030 टीवी कॉनक्लेव इवेंट में शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने माननीय मुख्यमंत्री के उद्यमियों और व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम के तहत समस्त अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा आवश्यक कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण किये जायें।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित गंगानगर दौरे पर होने वाले कार्यक्रम के लिये एडीएम सतर्कता हरीसिंह मीणा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में जिला परिषद सीईओ मुहम्मद जुनैद, एडीएम प्रशासन अरविंद जाखड़, एडीएम सतर्कता हरीसिंह मीणा, मती शिवा चौधरी, एसडीएम संजय अग्रवाल, शुगर मिल महाप्रबंधक भवानी सिंह पवार, आबकारी अधिकारी मती रीना छिम्पा, अनूप वास्तव, डॉ. मनमोहन गुप्ता, नरेश बारोठिया, डॉ. जी. आर मटोरिया, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मती आकाशदीप, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, राकेश अरोड़ा, सूबे सिंह रावत, मती रूचि गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।
———