सचिव भाटी ने रात्रि में विजिट कर रैन बसेरों का जायजा लिया

ram

पाली। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर बेसहारा, गरीब, बेघर व असहाय व्यक्तियों, महिलाओं एवं बच्चों को रैन बसेरों/आश्रय स्थलों मे प्रवेश करवाये जाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विक्रम सिंह भाटी, अपर जिला न्यायाधीश पाली द्वारा अटल आश्रय स्थल पुनायता रोड, पाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सचिव भाटी द्वारा आश्रय स्थल में सर्दी से बचाव हेतु कंबल, बिस्तर, भोजन-पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई। आश्रय स्थल के केयर टेकर को आस-पास के स्थानों, सार्वजनिक चौराहों पर खुले आसमान के नीचे सो रहे बेघर व बेसहारा व्यक्तियों को रैन बसेरों में प्रवेशित कराने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही सचिव भाटी द्वारा आश्रय स्थल की साफ-सफाई रखने एवं नियमित रूप से खुला रखने के निर्देश दिए गए। रात्रि के समय रैन बसेरों में आश्रित व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता, पीडित प्रतिकर स्कीम, नालसा एवं रालसा द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। रात्रिकालीन विजिट के समय देवेन्द्रसिंह राणावत, जिला-प्रबंधक एनयूएलएम नगर निगम पाली, केयर टेकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *