पाली। रानी खुर्द 29 नवम्बर नगर पालिका परिसर द्वारा विमुक्त एवं घुमन्तु समुदाय के नागरिकों के लिए एक विशेष सहायता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समुदाय के वंचित वर्गों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभ का परिचय देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
शिविर में पालिका अध्यक्ष भरत राठौड एंव अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगु के द्वारा बताया गया कि इस शिविर के अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए नगर पालिका परिसर लगातार कार्य कर रही है। इस शिविर के माध्यम से हम इन समुदायों को सरकारी योजनाओं और उनकी जरूरतों से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। शिविर में विमुक्त एवं घुमन्तु समुदाय के नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, आवास मूल दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, विमुक्त, एवं घुमन्तु समुदाय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, और अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही इस वर्ग के वंचित लोगों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया एवं अपेक्षित सहयोग किया गया। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी आदि स्टाफ मौजूद रहे, जिन्होंने नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया और उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मार्गदर्शन दिया। इसके अलावा, नगर पालिका परिसर द्वारा शिविर में विशेष मेडिकल जांच, कानूनी सहायता और रोजगार के अवसरों के बारे में भी जानकारी दी गई।
नगर पालिका परिसर के अध्यक्ष भरत राठौड़ ने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का सही तरीके से लाभ मिल सके। इस शिविर का आयोजन इन समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है।”साथ ही यह अपील कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 तथा पी.एम.स्वनिधी योजना के तहत आवेदन करते हुये अपना पंजीकरण करवाकर योजनान्तर्गत लाभान्वित होवे।
शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और योजनाओं का लाभ लिया। नगर पालिका परिसर द्वारा भविष्य में इस प्रकार के और शिविर आयोजित करने की योजना बनाई गई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा, पार्षद नर्मदा कंवर, महेश कुमार, एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल जैन, तहसीलदार, मनोहर सिंह पटवारी शंकरसिंह ,राजस्व निरक्षक बृजेन्दसिंह, नगर पालिका कर्मचारी गोपाल सिंह धनाराम चौधरी, मनोहर सिंह, बाबूलाल कुमावत, किशनलाल,जितेंद्र कुमार, धीरेंद्र सिंह, रतनलाल, मुकेश दत्ता, जगननाथ मनीष,फिरोज खांन, ई मित्र संचालक मुकेश पुरी, सईद मोहम्म्द तकनीकी आदि उपस्थ्ति रहे।
नगर पालिका कार्यालय परिसर में विमुक्त एवं घुमन्तु समुदाय के लिए सहायता शिविर का आयोजन
ram