बूंदी। घुमंतु समुदाय के आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनवाने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिले में विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा ने बताया कि 2 दिसम्बर सोमवार को बसवाड़ा, बड़ाखेड़ा, पापड़ी के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पापड़ी में, गोठड़ा, छाबड़ियों का नयागांव, सावंतगढ़, मेण्ड़ी, रोणिजा के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र गोठड़ा में,सारसला,रोंटेदा, बालोद के लिए उप तहसील काप्रेन में, करवर, माणी, कैथूदा, खजूरी, जरखोदा के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र करवर में,बुधपुरा, गोपालपुरा, सूतड़ा के लिए ग्राम पंचायत बुधपुरा में तथा जावटीकलां, रायथल, बम्बोरी के लिए ग्राम पंचायत रायथल में शिविर लगाए जाएंगे।
घुमंतु समुदाय के दस्तावेज तैयार करने के लिए 2 दिसंबर को यहां लगेंगे शिविर
ram