राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक सम्पन्न

ram

बूंदी। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान गत बैठक में लिए गये निर्णयों तथा आरएमआरएस से प्राप्त आय व व्यय की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे। साथ ही सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग भी हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सा परिसर में कचरा जलाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि फायर और अर्लाम सिस्टम को एनएचएम के माध्‍यम से दुरूस्त करवाया जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता रहे और राज्‍य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले।
बैठक में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि संविदा सेवाओं में नियमानुसार नियुक्ति की जाए। विधायक कोष के माध्यम से चिकित्सालय में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता कराई जाएगी।
बैठक में सामान्य चिकित्सालय की केन्द्रीय प्रयोगशाला, ब्लड बैंक एवं सबस्टोर, हेतु आईएलआर लीटर क्षमता 575 के प्रति विभाग 2 आईएलआर क्रय करने, डिजिटल एक्स रे का नया सैटअप, ऑडियोमेट्री मशीन के लिए ऑडियोमेट्री रूम, डक्ट रिपेयर कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग से करवाने, सर्दी के मौसम को देखते हुए 100 कंबल, 30 हीटर तथा 300 बेडशीट क्रय करने, आरएसआरडीसी के माध्‍यम से ट्रोमा वार्ड को सेन्ट्रल ऑक्सीजन लाइन से जोड़ने तथा ओ.टी. के पास कॉपर लाइन को दुरुस्त करवाने के कार्य का निर्णय लिया गया। इसके अलावा गरीब व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा के लिए आरएमआरसी फंड का 5 से बढाकर 10 प्रतिशत करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रमुख चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, जिला कोषाधिकारी अंजनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *