जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कल 14 अप्रेल, 2025 को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. श्री मथुरादास माथुर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड पर होगा।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी में राजस्थान के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे।
चतुर्वेदी ने आगे जानकारी दी कि संगोष्ठी के समापन के बाद, दोपहर 12 बजे सुखजिन्दर सिंह रंधावा और गोविन्द सिंह डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ही विधानसभा समन्वयकों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।यह कार्यक्रम न केवल बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर और स्व. श्री मथुरादास माथुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर होगा, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने का भी एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

राजस्थान कांग्रेस का अंबेडकर जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम और संगोष्ठी कल
ram