जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा है कि चुनाव में एआई का उपयोग फायदेमंद है, लेकिन सतर्कता भी जरूरी है। ए आई के उपयोग के साथ-साथ चुनौतियां भी बढ़ी है।मुकेश मीणा शनिवार को भारतीय पत्रकारिता महोत्सव इंदौर में एआई और चुनाव परिदृश्य विषय पर आयोजित सेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव में एआई का प्रचलन बढ़ता जा रहा है ।राजनीतिक पार्टी मतदाताओं तक अपनी नीतियों एवं एजेंडे को पहुंचाने के लिए एआई का बखूबी उपयोग कर रही है। ए आई के माध्यम से निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को जानने, प्रमुख मुद्दों को चिन्हित कर मतदाताओं पहुँच सुनिश्चित की जा रही हैं। पॉलीटिकल पार्टी और लीडर अपने फायदे के लिए एआई एजेंसीज को हायर कर रहे हैं और एक्सपर्ट्स की सेवाएं ली जा रही है।
लेकिन इसके साथ ही समस्या भी गंभीर है क्योंकि ए आई के उपयोग को लेकर चुनौती भी है। पिछले लोकसभा चुनाव ओर कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में एआई के दुरुपयोग की घटनाएं, डीफ वीडीओ सामने आए, जिससे विपक्षी पार्टी में नेता को नुकसान उठाना पड़ा। चुनाव आयोग ने गलत कंटेंट ओर डीफ फेक वीडियो को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए थे और कार्रवाई भी की गई लेकिन एक बार वीडियो वायरल होने के बाद उसे मैनेज करना और कंट्रोल करना आसान नहीं है। ऐसे में चेक एंड बैलेंस जरूरी है, इसके लिए एआई के बारे में अवेयरनेस होना बेहद जरूरी है। चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं से इंटरेक्ट होने के लिए एआई का भरपूर उपयोग किया।
मीणा कहा कि एक बात यह भी सामने आ रही है कि क्या एआई के उपयोग से रोजगार छीनेंगे? लेकिन मेरा मानना है कि एआई के आने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पॉलिटिकल पार्टी हो या संस्थाएं, मेडिकल सेक्टर, एजुकेशन सहित कई जगहो पर एआई के उपयोग की डिमांड बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में एआई एक्सपर्ट ओर कर्मचारियों की डिमांड बढ़ेगी। ए आई के टूल्स का उपयोग कर डीफ फेक वीडियो के बारे में जान सकते हैं।इस अवसर पर कार्यक्रम में एनडीटीवी नई दिल्ली के एक्जीक्यूटिव एडिटर अखिलेश शर्मा, द हिन्द मुंबई की ब्यूरो प्रमुख विनया देशपांडे, एनडीटीवी के हिमांशु शेखर ने भी अपने विचार रखें ओर ए आई के बारे में बारीकी से जानकारी दी। आयोजन कमेटी की ओर से अतिथियों को बुके, शॉल एवं मोमेंटो देकर अभिनंदन किया। इस आयोजन के लिए स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खरीवाल एवं आयोजन कमेटी का आभार जताया।