नई दिल्ली। सेवा भारती दिल्ली द्वारा आयोजित “Run for a Girl Child” मैराथन का आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर महिला सशक्तिकरण और किशोरी विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एकजुटता दिखाई। यह कार्यक्रम दिल्ली की सेवा बस्तियों से आई महिलाओं और युवतियों के साथ-साथ बॉलीवुड, खेल, व्यवसाय, शिक्षा, प्रशासन एवं समाज सेवा से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों की सहभागिता का साक्षी बना।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 5:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे प्रदीप जोशी, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संगीता सक्सेना, समाजसेविका एवं उपराज्यपाल दिल्ली की धर्मपत्नी, अनीता मांडविया, समाजसेवी एवं केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया की धर्मपत्नी, मधुप तिवारी, विशेष आयुक्त, दिल्ली पुलिस, योगेश्वर दत्त, ओलंपिक पदक विजेता, सुप्रीति पाल, पैरा ओलंपिक पदक विजेता, तथा रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष, सेवा भारती द्वारा संपन्न किया गया।

5,000 से अधिक धावकों ने ‘Run for a Girl Child’ में भाग लेकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया
ram