जेईई आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट आउट, जानिए आगे की प्रक्रिया

ram

नई दिल्ली। आईआईटी में आर्किटेक्चर (B.Arch.) कोर्स में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना स्कोर jeeadv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

5 जून को हुई थी परीक्षा
जेईई एडवांस्ड एएटी 2025 परीक्षा 5 जून 2025 को एकल परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक था।

किन IITs में मिलेगा मौका?
जो उम्मीदवार आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट में सफल घोषित हुए हैं, वे अब IIT (BHU) वाराणसी, IIT खड़गपुर और IIT रुड़की के B.Arch प्रोग्राम में दाखिले के लिए पात्र हो गए हैं।

3 जून से चल रही जोसा काउंसलिंग
आईआईटी, एनआईटी और अन्य कक्षाओं में सीट अलॉटमेंट के लिए जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) काउंसलिंग पहले ही 3 जून 2025 से शुरू हो गया है। बी.आर्क. के लिए सीट अलॉटमेंट रैंक, संवैधानिक और सीट की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। हर आईआईटी की बी.आर्क डिग्री के लिए कट-ऑफ अलग-अलग होती है। इस साल का कट-ऑफ पिछली बार के ट्रेंड, परीक्षा की कठिनाई और अभ्यर्थियों की संख्या पर निर्भर करेगा।

शैक्षणिक योग्यता और न्यूनतम अंक जरूरी
आर्किटेक्चर (B.Arch) कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता एक अहम मानदंड है। सामान्य वर्ग के छात्रों को 12वीं या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए यह सीमा 65% निर्धारित की गई है। जेईई एडवांस्ड एएटी 2025 में सफल होने वाले छात्रों के लिए आर्किटेक्चर के क्षेत्र में करियर बनाने का यह सुनहरा मौका है। अगर आपने एएटी पास कर ली है और आपकी जेईई एडवांस्ड रैंक भी अच्छी है, तो अब आपके पसंदीदा IIT में B.Arch कोर्स के लिए एडमिशन की तैयारी शुरू करने का सही समय है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर “JEE एडवांस्ड AAT परिणाम 2025” डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
इसके बाद “सबमिट” पर क्लिक करें और अपना स्कोर देखें।
भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *