बालोतरा। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिला मुख्यालय पर स्थित शाह जेतमल भीमराज गोलेछा उच्च माध्यमिक स्कूल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के 324 बच्चों का स्वास्थ्य जांच की गई। उसके साथ ही आदिवासी छात्रावास व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ साथ बीमारी के अनुसार दवाईयां उपलब्ध कराई गईं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि समय समय स्कूलों व आंगनबाड़ी पर बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही हैं। साथ ही 4 डी वाले बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। इस दौरान मौसमी बीमारियों को देखते हुए रक्त परीक्षण किया गया और स्लाइड बनाई गई और जांच के लिए आगे भेजी गई। साथ ही आंखों की दृष्टि परीक्षण भी किया गया। इस दौरान सांस से संबंधित रोगों एवं सर्दी से बचाव रखने को कहा। सभी बच्चों को सफाई और मौसमी बीमारियों की जानकारी भी दी। पौष्टिक आहार की आवश्यकता के बारे में बताया, जंक फूड्स के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उक्त सभी बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण करने में डॉ. रविंद्र , सीएचओ श्री भैराराम , लैब सहायक चुनाराम और आरबीएसके फार्मासिस्ट रमन राठौर ने भाग लिया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 324 बच्चों के स्वास्थ्य की गई जांच
ram