विकसित भारत@2047 समापन समारोह आयोजित

ram

बालोतरा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही द्वारा आयोजित दो दिवसीय विकसित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन पंचायत समिति सिवाना के अतिरिक्त विकास अधिकारी जगाराम एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नरसाराम बांरड के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर अतिरिक्त विकास अधिकारी जगाराम ने कहा कि योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने मे युवा अपनी भूमिका निभाएं। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित पंचायत राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
प्रधानाचार्य नरसाराम बांरड ने विकसित भारत@ 2047 पर विचार रखते हुए इसरो व पेरिस 2024 पेरा ओलंपिक मे देश की उपलब्धि के बारे में जानकारी प्रदान की।
सहायक विकास अधिकारी गणेशाराम ने विकसित भारत@2047 पर विचार रखें। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने प्रदर्शनी के समापन समारोह में अतिथियों का स्वागत कर विकसित भारत प्रदर्शनी के बारे में जानकारी प्रदान की। गहलोत ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, पीएम इंटर्नशिप योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी प्रदान की।
सीबीसी जोधपुर के प्रभारी अधिकारी खीमराज सोनी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रोशन लाल माथुर, वरिष्ठ तकनीक सहायक चेनाराम भाटी आयुर्वेदिक विभाग के नरपत खान ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना सहित विभागीय योजना की जानकारी प्रदान करते हुए हेल्थ कैंप मे शुगर व बीपी जांच की गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
सीबीसी, जयपुर से पंजीकृत दल राजस्थान लोक कला मंडल बाड़मेर के द्वारा विकसित भारत आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *