भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. अग्रवाल 16 को भाजपा प्रदेश संगठन के कोर सदस्यों की लेंगे बैठक

ram

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी, सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में वक्फ जागरूकता कमेटी, भाजपा कोर कमेटी के साथ वक्फ जन जागरण अभियान की बैठक लेंगे। भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल मंगलवार शाम जयपुर पहुंचेगे। इसके बाद बुधवार को सुबह 11 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में वक्फ जागरूकता कमेटी की बैठक लेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ प्रेमचंद बैरवा, सांसद मंजू शर्मा, राव राजेंद्र सिंह शेखावत और विधायकों के साथ कमेटी के संयोजक, सह संयोजकों के साथ वार्ता करेंगे।पारीक ने बताया कि प्रदेश प्रभारी डॉ अग्रवाल दोपहर 12 बजे भाजपा संगठन को लेकर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वक्फ जन जागरण अभियान की बैठक लेंगे। शाम चार बजे प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल मंगलवार रात 8.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे और रात्रि विश्राम जयपुर में करेंगे। बुधवार को दिनभर भाजपा संगठन को लेकर बैठक, चर्चा और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *