जयपुर में बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन, सचिवालय घेरने निकले

ram

 

गजेंद्र सिंह बोले- कील चुभने पर टायर बदलना पड़ता है, गहलोत के पैरों में भी चुभी, हमें उन्हें बदलने की जरूरत

जयपुर .  बीजेपी आज राज्य सरकार के खिलाफ जयपुर में बड़ा प्रदर्शन कर रही है। पार्टी ऑफिस पर सभा के साथ सभी ने सचिवालय घेराव के लिए कूच कर दिया। बीजेपी का दावा है कि इस घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से लाखों लोग जयपुर पहुंचे हैं। बीजेपी के ‘चलो जयपुर’ नारे को पीएम मोदी ने भी समर्थन दिया है। इस आंदोलन के जरिए ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के समापन होगा।

सचिवालय घेराव से पहले प्रदेश बीजेपी कार्यालय के बाहर सभा आयोजित की गई। यहां नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- आज के प्रदर्शन में आया एक-एक कार्यकर्ता गहलोत सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगा। वहीं, राजस्थान की जनता सीएम गहलोत के दोनों पैरों में बंधी पट्टियां खोलने का काम करेगी।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने कहा- जब किसी टायर में कील लग जाती है तो गाड़ी चलाने के लिए टायर बदला जाता है। उसी तरह से सीएम अशोक गहलोत के पैरों में भी कील चुभ गई है। ऐसे में अब हमें उन्हें बदलने की जरूरत हैं।
आंदोलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी राजस्थान के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा- बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो, किसान का दर्द भी सुनो, हुंकार भरो…
पीएम मोदी ने आगे लिखा- कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है। जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है। राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है।
जेपी नड्डा ने की थी अभियान की शुरुआत
दरअसल, 16 जुलाई को नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की शुरुआत जयपुर के बीलवा से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी। इस अभियान के तहत बीजेपी ने सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार, पेपरलीक, कर्जमाफी, महिला और दलित अत्याचार, कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम किए।

वहीं, अब बड़े स्तर पर इस अभियान का समापन सचिवालय घेराव के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह भी जयपुर पहुंच चुके हैं। घेराव से पहले सुबह बीजेपी मुख्यालय पर सभा भी आयोजित की जाएगी।बीजेपी का दावा अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा
सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा था- इस सरकार ने युवा, बेरोजगार, महिलाओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया हैं। कल हम इन्हीं मुद्दों को लेकर सचिवालय का घेराव करेंगे। हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। जिस तरह से हमारे युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के शांति पू्र्वक हो रहे प्रदर्शनों पर लाठी चार्ज किया गया। मैं कहना चाहूंगा कि हम लाठी भी और गोली भी खाने को तैयार हैं। लेकिन हम इस सरकार का अन्याय व अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बन सकती है टकराव की स्थिति
सचिवालय कूच के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच टकराव की स्थिति भी बनने की पूरी आशंका है। इससे पहले 13 जून को भी जयपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा सचिवालय को घेरने की कोशिश की गई थी। लेकिन पुलिस ने बीजेपी से सचिवालय जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग्स कर दी थी। ऐसे में कार्यकर्ताओं और पुलिस में टकराव की स्थिति बन गई थी। पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी थी वहीं वाटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *