जयपुर में 93 रुपए सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर

ram

 

तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के सिलेंडर रुपए घटाए; घरेलु पर कोई राहत नहीं

जयपुर .  भारतीय तेल और गैस कंपनियों (IOCL, BPCL, HPCL) ने आज लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमतों का रिव्यू करते कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी ने आज से कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। जबकि घरेलु उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है। 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर आज जयपुर में 93 रुपए तक घटाए है।

तेल गैस कंपनियों से जारी रेट लिस्ट के मुताबिक कॉमर्शियल उपयोग का गैस सिलेण्डर जो कल तक 1803 रुपए में बाजार में मिलता था। वह आज से कम होकर 1710 रुपए में उपलब्ध होगा। इससे पहले जून में कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में 7 रुपए का इजाफा किया था। ये लगातार चौथा महीना है, जब कंपनियों ने कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतें में बदलाव किया है। लेकिन तब से अब तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। बाजार में आज भी घरेलू उपयोग का 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर पहले की दर 1106.50 रुपए में ही मिल रहा है।

राज्य सरकार दे रही है 500 रुपए में सिलेण्डर

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार वर्तमान में उज्जवला और बीपीएल कनेक्शनधारियों को घरेलु उपयोग का सिलेण्डर 500 रुपए में उपलब्ध करवा रही है। इन उपभोक्ताओं को सरकार हर महीने डीबीटी के जरिए सिलेण्डर खरीद की डिफरेंस राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर रही है। जून में राज्य सरकार ने 14 लाख लाभार्थियों के खाते में 60 करोड़ की गैस सब्सिडी राशि ट्रांसफर की थी। इसके बाद जुलाई में भी इतनी संख्या में उपभोक्ताओं के खातों में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर की थी।
आपको बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। गैस की कीमतों में कम और बढ़ने का सीधा असर अब इन उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है।

केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अघोषित तौर पर बंद कर रखा है। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *