अमृता हॉट मेले ने खरीददारों का मन मोहा

ram

भीलवाड़ा। जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित अमृता हॉट मेला अपने उत्पादों की वजह से खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

सहायक निदेशक महिला अधिकारिता नगेंद्र कुमार तोलंबिया ने बताया कि अमृता हाट मेले में मुख्य रूप से लक्ष्मणगढ़ की जूतियां, बगरू की प्रिंट, अजमेर का हैंडलूम, जयपुर की कुर्तियां, सांगानेर की प्रिंटेड चादर, भरतपुर की मूर्तियां, स्वनिर्मित साबुन व अन्य उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में 2 हजार रू. से अधिक की खरीद करने पर मिलने वाले आकर्षक पुरस्कार ने भी खरीददारों को प्रोत्साहित कर रहा है।

सहायक निदेशक ने बताया कि मेले में दूसरे दिन मेहंदी प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम विनीता सोनी, द्वितीय अनीता आगाल व सना गोरी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम रतन कंवर, द्वितीय श्रुति पिंकू तथा स्वामिनी तृतीय स्थान पर रही। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
मेले के दूसरे दिन जेंडर संवेदनशीलता, घरेलू हिंसा, बाल विवाह जैसे विषयों पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें गंगा दाधीच व राम प्रसाद शर्मा ने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *