रेलवे स्टेशन की कैंटीन से बाल श्रमिक को मुक्त करवाया

ram

भीलवाडा। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म स्थित कैंटीन पर बाल श्रमिक की सूचना मिलने पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने रेलवे सुरक्षा बल से संपर्क किया। रेलवे स्टेशन पर स्थित कैंटीन से एक नाबालिग बालक को बाल श्रम से रेस्क्यू किया। टीम ने बालक को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति ने बालक को एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय हेतु रखवाया। काउंसलिंग के दौरान बालक ने काउंसलर निर्मला पुरोहित को बताया कि वह कैंटीन पर चाय बनाने, चाय नाश्ता देने का काम करता है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रेलवे सुरक्षा बल की एसआई रेखा बाई, कास्टेबल देशराज, चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रभारी हेमंत सिंह सिसोदिया, काउंसलर निर्मला पुरोहित एवं केस वर्कर शिवराज खटीक ने उक्त कार्यवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *