कोटा। एंबिएंस केरला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चल रहे दो दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का समापन रविवार को रंगबाड़ी बालाजी सर्किल स्थित केरला आयुर्वेदिक हॉस्पिटल पर किया गया। ट्रस्ट की अध्यक्ष दीपा सुबिन ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आयुर्वेद के माध्यम से जनसामान्य को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। भागदौड़ भरी जीवनशैली में आयुर्वेद न केवल इलाज बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाता है। चिकित्सा शिविर के पहले दिन 250 व समापन पर 480 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने भाग लिया व आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।
शिविर में डॉ. राहुल रघुनाथ, डॉ. दीपेश राठौर, डॉ. सुरभि गौतम एवं उनकी टीम ने स्वास्थ्य जॉच की। इस दौरान बीपी, डायबिटीज, गैस, सिरदर्द, जोड़ों का दर्द, मोटापा, त्वचा रोग, मानसिक तनाव, स्त्री रोग, पंचकर्म, वातरोग, मधुमेह, नेत्र रोग, टैनिस एल्बो, पेट संबंधी रोग, मधुमेह और गंभीर बिमारी गठिया, सर्वाइकल, साइटिका, माइग्रेन और हड्डी रोग से पीड़ित मरीज शिविर में लाभान्वित हुए। रोगियों को दैनिक दिनचर्या, आहार, योग और जीवनशैली से जुड़ी सलाह दी गई। जरूरतमंदों को औषधीय दवाओं का भी निशुल्क वितरण भी किया गया।