बालिकाएं श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कर उन्नत समाज का निर्माण कर सकती हैं: गोविन्द कुमार

ram

कोटा। विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के महावीर नगर तृतीय स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में चल रहे बालिका शिक्षा अभ्यास वर्ग का रविवार को समापन हुआ। जिला सचिव सतीश गौतम ने बताया कि समापन समारोह में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतींद्र शर्मा, अखिल भारतीय बालिका शिक्षा सह संयोजिका सुनीता पांडेय, अखिल भारतीय बालिका शिक्षा सहसंयोजिका प्रमिला दीदी अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन मंत्री गोविंद कुमार रहे। गोविंद कुमार के द्वारा शिक्षा में भारतीयता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर आधुनिकता का प्रभाव हो गया है। प्राचीन शिक्षा जैसी वर्तमान में शिक्षा हो। विद्या भारती बालिका शिक्षा के माध्यम से ऐसा प्रयास कर रही है। चुनौतियों को स्वीकार करते हुए श्रेष्ठ बालिका का निर्माण हो ताकि समाज में परिवर्तन आए। बालिकाएं श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कर उन्नत समाज का निर्माण कर सकती हैं। विकास का मतलब सड़कें, भवन सुविधा यह नहीं है।

हमारी सोच समझ की शक्ति बदल गई है। हमारे विचार कैसे हो हमें यह विचार पीढ़ी दर पीढ़ी पहुंचाने हैं। पूजा, पाठ, देव दर्शन, नित्य प्रतिदिन संध्या आरती यह सब संस्कार हमें आगे बढ़ाने हैं। सुनीता पांडेय ने कहा कि हम जो भी काम कर रहे हैं। उसे पूरे मनोयोग से करें और बेटियों को सफल बनाएं। हमारे पूर्वजों द्वारा दी गई धरोहर है उसे पर विश्वास करें संदेह नहीं। उस पर चिंतन मनन करना चाहिए और इसकी वैज्ञानिकता के बारे में सभी को बताना चाहिए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। बालिका शिक्षा अभ्यास वर्ग का प्रतिवेदन सु प्रमिला जी दीदी द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन ललिता खंडेलवाल ने किया।अतिथि परिचय चित्तौड़ प्रांत बालिका शिक्षा संयोजिका नीता गौतम ने करवाया। वर्ग में आने वाली तीनों प्रांत की 3 दीदीयों ने अनुभव कथन प्रस्तुत किया और अपनी जिज्ञासा प्रश्नों का भी समाधान किया। कार्यक्रम में विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत मंत्री सुरेंद्र अरोड़ा व जिला सचिव मान सतीम गौतम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *