टोंक। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर प्रशासन एवं जनता के बीच सेतु बन रहे है। इन कैंपों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का पंजीकरण कर उन्हें इन समस्याओं से मौके पर ही राहत दी जा रही है। इसके साथ ही, इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं के फायदे पहुंचाए जा रहे हैं। शिविर में वर्षों से लंबित कार्य मौके पर ही होने एवं समस्याओं से निजात मिलने पर लाभार्थी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जिला एवं उपखंड प्रशासन तथा शिविर प्रभारियों का आभार व्यक्त कर रहे है। नायब तहसीलदार पूजा अटल ने साजिदा बानों की अनाज की चिंता को हमेशा-हमेशा के लिए किया दूर पखवाड़े के तहत टोंक तहसील की ग्राम पंचायत हमीरपुर में आयोजित शिविर में गरीब महिला साजिदा बानों पहुंची। साजिदा को दो वक्त की रोटी के लिए अनाज की चिंता रहती थी। निर्धन महिला ने पूर्व में खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जुड़वाने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन वह विफल रही। अपनी अनाज की चिंता से हताश, निराश एवं परेशान साजिदा को शिविर प्रभारी पूजा अटल ने भरोसा दिलाया कि आप अनाज की चिंता नहीं करें और बेफ्रिक रहे। प्रभारी पूजा ने शिविर में उपस्थित संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रार्थी के खाद्य सुरक्षा फार्म की जांच कर उसका नाम योजना में जोड़ा जाएं।
टोंक : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर प्रशासन एवं जनता के बीच बन रहे सेतु
ram