फलोदी : एबीवीपी द्वारा प्रथम सेमेस्टर में हिंदी साहित्य का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी करवाने की मांग

ram

फलोदी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जय नारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज के आगे विरोध प्रदर्शन किया ओर कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रिंसिपल और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्नातक प्रथम सेमेस्टर में हिंदी साहित्य का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी करवाने की मांग की है। विद्यार्थी परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में हिंदी साहित्य का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की है। परिषद का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम में धांधली की है। इस विषय में 70 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई है। छात्र नेताओं ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में सप्लीमेंट्री आने से छात्र-छात्राएं तनावग्रस्त हैं। उन्होंने प्रशासन को 7 दिन का समय देते हुए कहा है कि इस अवधि में संशोधित परिणाम जारी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *