चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने आगामी जुलाई-अगस्त माह में आयोजित होने वाले धार्मिक पर्वों और आयोजनों को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार, मोहर्रम के अवसर पर छड़ी के जुलूस, कांवड़ यात्रा, हरियाली अमावस्या (24 जुलाई) तथा अन्य धार्मिक/पर्यटन स्थलों पर संभावित भीड़भाड़ को देखते हुए समुचित प्रबंधन और सुरक्षा के लिए यह व्यवस्था की गई है। जिला कलक्टर ने समस्त उपखंड मजिस्ट्रेटों को उनके कार्यक्षेत्र के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया है। संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को उनके क्षेत्र में सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर्व के दौरान चित्तौड़गढ़ दुर्ग एवं श्री सांवलियाजी, मंडफिया में आयोजित मेलों में भीड़ प्रबंधन, कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख धार्मिक/पर्यटन स्थलों हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त चित्तौड़गढ़ दुर्ग के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट, चित्तौड़गढ़ को, श्री सांवलियाजी, मंडफिया के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट, भदेसर को, निलिया महादेव के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट, बस्सी को, मातृकुंडिया के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट, राशमी को तथा मेनाल के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट, बेगूं को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
चित्तौड़गढ़ : जिला मजिस्ट्रेट द्वारा त्योहारी सीजन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त, कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश जारी
ram