
पीलीबंगा।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 12 एसटीबी में चन्द्रयान -3 के चंद्रमा के दक्षिण धुर्व पर सफलता पूर्वक उतरने की ख़ुशी मे विद्यार्थियों ने ख़ुशी जाहिर की।इस दौरान विद्यालय में देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये और मानव श्रृंखला से इसरो नाम लिख देश के वैज्ञानिकों को बधाई व धन्यवाद दिया।शारीरिक शिक्षक मानविंदर सिंह भादू ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई व फल वितरित किये और इसरो के इतिहास के बारे मे जानकारी दी।कार्यक्रम मे संस्थाप्रधान हीरालाल व अध्यापक रामस्वरूप,भीम सिंह,रविकांत,विकास कुमार,कालूराम,सुखपाल उपस्थिति रहे।