टोंक। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत टोंक जिला परिषद सभागार में लाईन विभागों के साथ पंचायतीराज संस्थाओं के अभिसरण एवं ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) में उनकी भूमिका पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई, जिसका शुभारंभ जिला प्रमुख सरोज बंसल ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला प्रमुख बंसल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिंचाई, जलग्रहण, वन विभाग को ग्राम पंचायत के साथ समन्वय बनाकर ग्राम पंचायत विकास योजना में अपने विभाग से जुड़े विकास कार्यों के प्रस्तावों को जोडऩे के निर्देश दिए, वही निर्माणाधीन सडक़ों के किनारे पौधारोपण करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. नरेश मीणा ने सभी विभागों के कार्मिकों से ग्राम पंचायत स्तरीय जन-प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर, ग्राम सभा में उपस्थित होकर अपने विभाग से जुड़े जनता के विकास कार्यों को जीपीडीपी में जोडऩे पर जोर दिया। प्रशिक्षण में लेखाधिकारी रामकरण चंदेल, परियोजना प्रबंधक मनीष शर्मा, सहायक विकास अधिकारी नरेंद्र जैन, विष्णु शर्मा सहित 45 संभागियों ने भाग लिया।
ग्राम पंचायत विकास योजना पर प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
ram