सवाई माधोपुर। रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश जी का तीन दिवसीय लक्खी मेला 18 से 20 सितम्बर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। मुख्य मेला 19 सितम्बर को होगा। बुधवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए रणथम्भौर नेशनल पार्क के गेट नंबर तीन से गणेश मंदिर तक के मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान क्षतिग्रस्त मार्गो को मेले से पूर्व सही करवाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता गोविंद सहाय मीना को प्रदान किए। उन्होंने मेले में आने व वापस जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग मार्ग चिन्हित कर बेरिकेटिंग करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने मेले के दौरान रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने दुर्ग के सभी प्रवेश द्वार सहित मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने गेट नंबर तीन से गणेश मंदिर तक के मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ram