बामनवास। अठाईस्या क्षेत्र का रामसिंहपुरा चौराहा प्रमुख चौराया होने के कारण आसपास के ग्रामीणों ने यहां ग्रामीण इंदिरा रसोई केंद्र शुरू करने की मांग क्षेत्रीय विधायक से की है।
लोगों का कहना है कि इस चौराहे पर आसपास के ग्रामीणों का हमेशा जमावड़ा रहता है एवं यहां से अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए रोज गुजरना पड़ता है। यह चौराया प्रमुख बस स्टैंड के रूप में भी जाना जाता है। इसलिए ग्रामीणों ने मांग की है कि इस चौराहे पर ग्रामीण इंदिरा रसोई केंद्र शुरू किया जाए जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को सुविधा हो सके। समाजसेवी अंजू एडवोकेट ने क्षेत्रीय विधायक महोदय से चौराहे पर इंदिरा रसोई केंद्र शुरू करने की मांग करते हुए कहा है कि इस चौराहे पर इंदिरा रसोई केंद्र खुल जाने से रहागीरों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही फायदा मिल सकेगा। वहीं मजदूर वर्ग को सही समय पर भोजन मिल सकेगा।