जन्मदिन तो केवल बहाना, असली मकसद-टिकट के लिए पार्टी को भीड़ दिखाना। 

ram
भाजपा में विधानसभा टिकट के लिए दावेदारों में जन्मदिन पार्टी मनाने की होड़, हाईलाइट होने के लिए कानून भी हाथ में लेने से नहीं आ रहे बाज।
जमवारामगढ़.  प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब करीब 3 माह का समय शेष बचा हैं। देश की राजनैतिक  पार्टियां भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां विधानसभा क्षेत्र से जिताऊ प्रत्याशी के लिए अलग-अलग सर्वे करवा रही है। कहते हैं की लोकतंत्र में मुंडियां गिनी जाती है। अर्थात जिसके पास अधिक भीड़,वही बड़ा नेता माना जाता है। ऐसा ही कुछ जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का हाल बना हुआ है। विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ़ में भाजपा से टिकट लेने के इच्छुक दावेदारों ने पार्टी को ताकत दिखाने का एक नया फंडा निकाला है। स्थानीय नेता अपने जन्मदिन की पार्टी पर भीड़ एकत्रित करके क्षेत्र में लोकप्रिय होने का मैसेज देने की होड़ में लगे हैं। जन्मदिन पार्टी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के नाम पर मीडिया कर्मियों को भी अपने फेवर में करने की कोशिश की जाती है। ग्राम पंचायत गठवाडी से लगातार दूसरी बार सरपंच रहे बाबूलाल मीणा विधानसभा क्षेत्र से लगातार भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, उन्होंने  शुक्रवार को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। बाबूलाल मीणा के जन्मदिन पर सैकड़ों लोग उनके घर बधाई देने पहुंचे। जन्मदिन का कार्यक्रम सोशल मीडिया पर लाइव चलाया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम पर बाबूलाल मीणा ने मीडिया कर्मियों व यूट्यूबर के साथ अलग से बैठक की। उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि वो भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। मीडियाकर्मी उन्हें हाईलाइट करने में उनकी मदद करें। बाबूलाल मीणा ने अपने रिश्तेदारों, क्षेत्र वासियों, मीडियाकर्मियों व कार्यकर्ताओं को जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत सपरिवार आमंत्रित किया। जन्मदिन पार्टी में आगंतुकों के लिए स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजन बनाए गये। इसी प्रकार कुछ दिन पहले भाजपा से टिकट के लिए एक और दावेदार भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष सायवाड के पूर्व सरपंच रामस्वरूप मीणा, पूर्व विधायक जगदीश नारायण मीणा व पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे महेंद्र पाल मीणा भी जन्मदिन पार्टी करके भीड़ जुटा चुके हैं।
हाईलाइट होने के लिए चुनाव नजदीक आते ही कोई उम्मीदवार जन्मदिन के जरिए भीड जुटाने की कोशिश कर रहा है तो कोई, मेडिकल कैंप लगाकर तो कोई सम्मान समारोह के जरिए भीड जुटाने की कोशिश कर रहा है। हाईलाइट होने के लिए उम्मीदवार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
*हाईलाइट होने के लिए कानून हाथ में*
भाजपा से टिकट के एक और युवा दावेदार जिला परिषद सदस्य विजय मीणा ने तो हाईलाइट होने के लिए कानून तक को हाथ में ले लिया। सरकार से 5 मांगों को लेकर  विजय मीणा रायसर में 50 फीट ऊंचे जलाशय पर जा बैठे। उनके समर्थकों ने घटना को सोशल मीडिया पर खूब हाईलाइट किया। खुद को विधानसभा टिकट के लिए साबित करने के लिए उन्होंने समाज में नकारात्मक मैजेस जाने की भी परवाह नहीं की। वो सात घंटे बाद जलाशय से नीचे उतरे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। फिर उनको पुलिस से छुड़ाने के लिए रायसर थाने के बाहर रात भर परिवार समर्थक व रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस ने आठ लोगों को आईपीसी की धारा 151 में गिरफ्तार किया। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में क्षेत्र से दावेदार एडवोकेट मानसिंह मीणा भी जन्मदिन पार्टी में भीड़ जुटा कर लोगों को ताकतवर होने का मैसेज दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *