गणेश जन्मोत्सव निशान पदयात्रा की तैयारी हेतु हुई बैठक

ram
दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर मंडी गेट नवलगढ़ में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक
 सिद्धिविनायक धाम पदयात्रा की बैनर  (पोस्टर) का हुआ विमोचन
नवलगढ . नवलगढ के  सिद्धिविनायक पदयात्रा संघ नवलगढ़ की ओर से गणेश चतुर्थी पर 19 सितंबर को सिद्धिविनायक धाम डूंडलोद के लिए निकलने वाली निशान पदयात्रा की तैयारी को लेकर दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर मंडी गेट नवलगढ़ के प्रांगण में बैठक हुई और सभी कार्यकर्ताओं द्वारा  सिद्धिविनायक धाम डूंडलोद निशान पद यात्रा के बैनर का विमोचन किया गया बैठक में गणेश जन्मोत्सव और निशान पदयात्रा को लेकर चर्चा की गई
पंडित शंकर लाल मिश्रा ने बताया कि सिद्धिविनायक धाम मंदिर डूंडलोद में गणेश जन्मोत्सव की तैयारी चल रही है
 संघ के दुर्गा प्रसाद डीडवानिया नरेश बागड़ी  अनुज शर्मा  पुजारी राहुल मिश्रा ने कार्यक्रम के बारे में बताया 18 सितंबर को दोपहर में सामूहिक गणेश चालीसा का पाठ और कलश यात्रा  रात्रि में संतों के सानिध्य में भव्य जागरण होगा 19 सितंबर को दुग्ध अभिषेक पूजन श्रृंगार हवन व शाम को निशान पदयात्रा नवलगढ़ से डूंडलोद निकाली जाएगी इसके बाद महा आरती वप्रसाद का कार्यक्रम होगा
विशाल पंडित अंकित झाझडीया योगेश सैनी ने बताया कि इसी दिन नवलगढ़ में 351 निशान पूजन सुबह 11:15 बजे आरती होगी शाम 3:15 बजे दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर मंडी गेट से मुख्य बाजार बावड़ी गेट पुराना सरकारी हॉस्पिटल होते हुए सिद्धिविनायक धाम डूंडलोद तक पैदल निशान पदयात्रा निकाली जाएगी
इस दौरान डॉ विकास सैनी हरीश मिश्रा सचिन कुमावत जितेंद्र चेजारा शुभम जांगिड़ कुणाल दरजी ऋषि राज मिश्रा विशाल सोलंकी उमेश कुमावत  अभिषेक वर्मा हीरालाल गुरावा  नेमीचंद पवार आशीष दायमा ऋतिक गु री प्रशांत शर्मा गोविंद दीक्षित विशाल शर्मा हर्षित अग्रवाल भारत कुमार राकेश सैनी दिलीप कुमावत सुनील मिल विशाल उपरोट आदि बैठक में मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *