भक्ति भावना को सुदृढ़ करते हैं धार्मिक आयोजन : देवस्थान मंत्री

ram

जयपुर। जालौर जिले की आहौर तहसील क्षेत्र के गांव बावड़ी में राधा कृष्ण व रामदेव मंदिर की द्दितीय वर्षगांठ महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर भजन संध्या एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। गोपाल विकास समिति के सौजन्य में आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर भक्ति से ओत-प्रोत माहौल में भगवान का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सांस्कृतिक जागरूकता एवं भक्ति भावना को सुदृढ़ करते हैं। हमें धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि ये हमारी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का सशक्त माध्यम हैं। धार्मिक वातावरण में मानसिक शांति और आत्मिक बल की अनुभूति होती है।

इन कार्यक्रमों में सहभागिता से नई पीढ़ी को संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारियों की सीख मिलती है। इससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का निरंतर संचार बना रहता है। उन्होंने राज्य सरकार की पशुपालन, डेयरी व देवस्थान विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी। कुमावत ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। कार्यक्रम से पूर्व में भगवान कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण, महाप्रसादी का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जोराराम कुमावत ने आठवीं, दसवीं व 12 वीं में उच्च अंक हासिल करने वाले गांव के छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। भजन संध्या में गायक अशोक प्रजापत बालोरा व खुशबु माली ने भजनों से समा बांधा। मंच संचालन राजू माली ने किया । साथ ही मंत्री का ग्रामीणों ने बड़ी फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी आहौर, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग जालौर, कन्हैयालाल गोयल, सकाराराम सहित भामाशाह व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *